एटीएम से करोडों रुपये के गबन के दोनों मुख्य आरोपियों के वाहनों को पुलिस ने किया सीज।
जनपद चमोली में अलग-अलग एटीएम से 1 करोड़ 77 लाख 62 हजार रुपये के गबन के मामले में थाना गोपेश्वर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-11/23 धारा-409/420/120 बी IPC बनाम देवराज सिंह आदि की विवेचना उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह द्वारा की जा रही है। पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेंद्र डोबाल के निर्देशन में आज दिनांक 7.4. 2023 को अभियोग के मुख्य अभियुक्त आशीष सिंह बिष्ट द्वारा गबन की गई धनराशि से खरीदी गई कार संख्या-UK 07 FF 9761 हुंडई वेन्यू (कीमत करीब 10 लाख रुपये),एवं देवराज सिंह द्वारा प्रयोग किये जा रहे वाहन संख्या UK 11A 0 790 ऑटोकार (कीमत करीब 3.75 लाख) को जप्त कर मुकदमे में सम्मिलित करते हुए थाना गोपेश्वर में दाखिल किया गया।
सीज वाहन
1- UK07FF 9761 हुंडई वेन्यू कार (करीब 10 लाख)
2 -UK11A0790 आल्टो कार ( कीमत 3.75 लाख)
पुलिस टीम-
1- उ.नि. कुलदीप सिंह।
2-आरक्षी 81 ना.पु.विनोद पवार।