December 24, 2024 10:52 pm

December 24, 2024 10:52 pm

वन गुज्जरों के परिजन और बच्चों की कार्यशाला कर उत्तराखंड पौड़ी ऑपरेशन मुक्ति टीम ने बताए शिक्षित होने के लाभ।

 

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार उत्तराखंड की पहल पर तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे,जनपद पौड़ी गढ़वाल के द्वारा निर्देशित गया जनपद के शिक्षा से वंचित और ड्रॉप आउट बच्चों का रुख स्कूल की ओर किया जाएं।

अपर पुलिस अधीक्षक, कोटद्वार शेखर चंद सुयाल व क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोहली व नोडल अधिकारी वैभव सैनी के निकट निर्देशन में एवम प्रभारी निरीक्षक ahtu, कोटद्वार,राजेंद्र सिंह खोलिया के प्रभार में 02 माह लिए प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे ऑपरेशन मुक्ति जिसकी थीम है,भिक्षा नहीं शिक्षा दो के तहत उत्तराखंड जनपद पौड़ी ऑपरेशन मुक्ति टीम के द्वारा थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र कुनाव गांव के पास वन गुज्जरों के बच्चों एवम उनके

अभिभावकों तथा स्थानीय जनता के भले व्यक्तियों के साथ कार्यशाला कर बताया गया कि जो बच्चे स्कूल किन्हीं कारणों से छोड़ चुके है या जिनका स्कूल में अभी तक दाखिला नहीं हुआ है, उन सभी बच्चों को उनके भविष्य का खयाल रखते हुए स्कूल में दाखिला जरूर कराएं। स्कूल ना जाने वाले बच्चों 12 को चिन्हित किया गया और जल्द ही पास ही के स्कूल में दाखिला कराया जायेगा।

वन गुज्जरों एवम सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा उत्तराखंड पौड़ी ऑपरेशन मुक्ति टीम की इस कार्यशाला की काफी प्रसंशा की गई।

पुलिस टीम:-

1-महिला उपनिरीक्षक सुमनलता

2-अपर उप निरीक्षक कृपाल सिंह

3 – कांस्टेबल आशीष बिष्ट

4-कांस्टेबल मुकेश डोबरियाल

5-महिला कांस्टेबल विद्या मेहता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश