सम्पादक :- दीपक मदान
पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल महोदय के निर्देशन में आज दिनांक 13.04.23 थानाध्यक्ष गोविन्दघाट नरेन्द्र सिंह द्वारा आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत थाना गोविन्दघाट में टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों व चालकों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी टैक्सी चालकों को क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने, नो पर्किंग में वाहन खड़ा न करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, परिवहन विभाग द्वारा तयशुदा किराया ही लिये जाने व यातायात के नियमों का कडाई से पालन करने हेतु हिदायत दी गयी साथ ही यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की घटना की सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु बताया गया।