रमन अग्रवाल की खास रिपोर्ट
आज 13-04-2023 को क्राइम कंट्रोल एंड रिसर्च ऑर्गनाइज़ेशन ऋषिकेश शाखा की मीटिंग की गये जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत डोबरियाल शामिल थे । मीटिंग में नशा मुक्त भारत को ले के बात रखे गएई और युवाओं को कैसे मिलके कार्य कर ऋषिकेश को नशे से मुक्त कराने के लिए और अन्न प्रोग्राम जैसे की सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग , ब्लड डोनेशन कैम्प , पुलिस पब्लिक मीट , अवर्नेस प्रोग्राम्स इन स्कूल , जयसे कार्य करने से ऋषिकेश के युवा और आम जानता को लाभ मिल सकता हा । मीटिंग में रमन अग्रवाल ऋषिकेश शाखा अध्यक्ष , ध्रुव असूजा महासचिव , अभिषेक अग्रवाल अतिरिक्त अध्यक्ष , राजदीप सिंह सेठी उपाध्यक्ष , सिद्धार्थ गुप्ता उपाध्यक्ष, अनिरुद्ध गुप्ता उपाध्यक्ष , रोहन शांडिल्य , गोपाल ग्रोवर , अंकित वीरमणि , ध्रुव सिंहल , जलज ट्यूटेज , अभय शर्मा , आरूष टायल ये सब उपस्थित रहे ।