December 23, 2024 6:42 pm

December 23, 2024 6:42 pm

डॉ भीमराव अंबेडकर ने दिलाया दलितों उपेक्षितों को उनका अधिकार :- नरेश शर्मा।

सम्पादक :- दीपक मदान

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जयंती के मौके पर भारत रतन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए । ज्वालापुर में मोहल्ला कड़च्छ स्थित अंबेडकर चौक पर पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्प मालाएं अर्पित की तथा डॉक्टर अंबेडकर द्वारा दिखाए गए रास्तों पर चलने का संकल्प दोहराया।
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान लिखकर भारत की मजबूती में महत्वपूर्ण योगदान किया। उन्होंने संविधान के रूप में लोगों को उनके अधिकारों से अवगत कराया तथा अधिकार प्राप्ति के लिए आवाज उठाने का अधिकार प्रदान किया। दलितों अल्पसंख्यकों और उपेक्षित वर्ग के लोगों को अधिकार दिलाने में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का महत्वपूर्ण योगदान है ।
उन्होंने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सभी को शिक्षित बनाना चाहते थे । उन्होंने शिक्षा के महत्व का व्यापक प्रचार प्रसार किया हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम शिक्षा को अपनाएं अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के साथ-साथ अन्य लोगों को भी शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रेरित करें क्योंकि शिक्षा ही विकास का रास्ता खोलती है। उन्होंने सभी से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बताए रास्ते पर चलने का आग्रह किया।
नरेश शर्मा ने भाजपा कांग्रेस और बसपा आदि पार्टियों पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि शिक्षित बनो संगठित रहो का मूल मंत्र देकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने लोगों को जीने का उचित रास्ता दिखाया। आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की वजह से उपेक्षित वर्ग के लोगों के विकास का रास्ता भी खुला है। उन्होंने कहा कि डॉ अंबेडकर की जयंती वास्तव में न्याय दिवस की तरह है हम सभी को डॉक्टर अंबेडकर द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलकर समाज हित में काम करना चाहिए । उन्होंने कहा कि डॉ अंबेडकर सर्व समाज के महापुरुष थे और उनके आदर्श हमेशा प्रासंगिक रहेंगे ।इस अवसर पर कई लोगों को सम्मानित भी किया गया । कार्यक्रम संजय सैनी हेमा भंडारी अनिल सती आशीष गौड़ विजय कुमार नोरंगी जसविंदर गौतम रेखा देवी किरण कुमार अजय में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *