सम्पादक :- दीपक मदान
पुलिस महानिदेशक महोदय अशोक कुमार उत्तराखंड की पहल पर तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति श्वेता चौबे,जनपद पौड़ी गढ़वाल के निर्देशन में एवम अपर पुलिस अधीक्षक महोदय, कोटद्वार शेखर चंद सुयाल व क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोहली व नोडल अधिकारी महोदय वैभव सैनी के निकट निर्देशन में एवम प्रभारी निरीक्षक ahtu, कोटद्वार, राजेंद्र सिंह खोलिया के प्रभार में 02 माह लिए प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुक्ति” जिसकी थीम है,”भिक्षा नहीं शिक्षा दो” के तहत उत्तराखंड जनपद पौड़ी “ऑपरेशन मुक्ति” टीम के अपर उप निरीक्षक कृपाल सिंह, एचजी कृष्ण चंद नवानी के द्वारा जनपद पौड़ी के लक्ष्मणझूला गंगा घाट पर जनपद पौड़ी गढ़वाल “ऑपरेशन मुक्ति” के तहत शिक्षा से वंचित बच्चों तथा उनके परिजनों जिनके बच्चे स्कूल नहीं जाते है और पढ़ाई करने की उम्र में फूल प्रसाद आदि बैंचते है, को स्कूल जाने के लिए समझाकर उत्साहित किया जा रहा था। उत्तराखंड पुलिस के इस अभियान से बाहरी राज्यों से आए श्रद्धालु काफी खुश हुए और खुद ही “ऑपरेशन मुक्ति” को एक उत्तराखंड पुलिस की एक बेहतर सोच बताते हुए कहां की जब पुलिस बच्चों का स्कूल में दाखिला कर रही है तो निश्चित ही कोई भी बच्चा स्कूल से ड्रॉप आउट या शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा।
पुलिस टीम:-
1-महिला उपनिरीक्षक सुमनलता
2-अपर उप निरीक्षक कृपाल सिंह
3 – कांस्टेबल आशीष बिष्ट
4-कांस्टेबल मुकेश डोबरियाल
5-महिला कांस्टेबल विद्या मेहता।