December 24, 2024 1:50 am

December 24, 2024 1:50 am

गंगा सेवक दल व एनएसीसी कैडेट्स ने गंगा घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान।

सम्पादक :- दीपक मदान

आज श्री गंगा सभा के गंगा सेवक दल एवं शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजनियरिंग,देहरादून के सैकड़ों एनसीसी वा एनएसएस कैडेट्स द्वारा सीसीआर गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। गंगा सेवक दल के अभियान से जुड़ते हुए सभी कैडेट्स ने पूरे उत्साह के साथ गंगा घाटों पर पड़े कूड़े को साफ किया तथा स्नान कर रहे श्रद्धालुओं को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया।

सफाई अभियान के दौरान एकत्रित हुए कूड़े को साथ के साथ कूड़ा बैग में भर दिया गया जिससे पुनः कूड़ा फैल न सके। इस अवसर पर श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने छात्रों का आभार जताते हुए कहा की गंगा स्वच्छता,निर्मलता एवं पवित्रता का संदेश हमारे सनातन संस्कार में हैं और चूंकि एनसीसी एवम् एनएसएस से है तो वहा सेवा करने का जो भाव सिखाया जाता है वो आज आपने किया है हम भगवती गंगा जी से आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करतें हैं। गंगा सेवक दल के दलपति पुनीत त्रिपाठी एवं सचिव उज्ज्वल पंडित ने कहा की हम इस अभियान को एक। आंदोलन के रूप में खड़ा करेंगे। इसके स्तर को इतना व्यापक बनाने का प्रयास करेंगे की यह गंगा सेवा अनवरत नित्य प्रतिदिन चलती रहे और हर कोई इस अभियान से जुड़े। उन्होंने कहा की जिस प्रकार हम प्रतिदिन सांध्यकालीन गंगा आरती में लोगो को स्वच्छता की संकल्प दिलाते है इसी प्रकार विभिन्न संस्थानों में पहुंचकर जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। कॉलेज से आए लेफ्टिनें अनिरुद्ध कुलकर्णी ने कहा की श्री गंगा सभा का यह कार्य सरहनीय है हमारा संस्थान भविष्य में भी श्री गंगा सभा के साथ इस अभियान से जुड़ा रहेगा।
इस अवसर पर पुनीत झा,दीपांकर चक्रपाणि,शिवांकर चक्रपाणि,बाबूराम मिश्रा,अनिल कौशिक, सचिन गौतम,वैभव भक्त,आदित्य शिवपुरी,पियूष कौशिक, गौरव सरदार,युवराज मिश्रा बा अंश त्रिपाठी सहित सैकड़ों एनसीसी वा एनएसएस कैडेट्स मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *