सम्पादक :- दीपक मदान
हरिद्वार 19 अप्रैल
उत्तराखण्ड के श्री गंगोत्री धाम की यात्रा प्रारम्भ होने जा रही है। श्रीगंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश जी महाराज आज मन्सा देवी चरण पादुका स्थल पहुंचे।जहां उनका मां मनसा देवी मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष , अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय सनातन परिषद् के संस्थापक अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज की ओर से मन्सा देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल कुमार शर्मा एवं एस एम जे एन पीजी कालेज के प्राचार्य डाॅ सुनील कुमार बत्रा द्वारा विधि विधान के साथ स्वागत-सत्कार किया। इस अवसर पर गंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश महाराज ने पत्रकारों को बताया कि इस बार गंगोत्री धाम के कपाट आगामी अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को पूरे विधि विधान के साथ खोले जाएगें। इस वर्ष भी पूजा विधान पूरे सोशल डिस्टेंशिग का अनुपालन करते की जाएगी। उन्होंने बताया कि 21अप्रैल को मुखीमठ से गंगा जी की डोली प्रारम्भ होगी जो भैरव घाटी रात्री विश्राम के बाद 22 अप्रैल को गंगोत्री धाम पहुंचेगी। मां मनसा देवी मंदिर के ट्रस्टी अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि श्री गंगोत्री धाम के प्रसाद भोग हेतु खाद्य सामग्री श्री मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट द्वारा प्रेषित की जा रहीं है। उन्होंने कहा कि जब पूर्व में भी चार धाम की यात्रा प्रारंभ होती थी तो यात्रा से पूर्व श्रद्धालु जन मां मनसा देवी मंदिर में पहुंचकर चार धाम यात्रा के लिए आज्ञा लेकर यात्रा प्रारंभ करते थे ताकि उनकी यात्रा सकुशल संपन्न हो। इसी क्रम में आज राज भोग इत्यादि से सम्बंधित समस्त सामग्री श्री गंगोत्री धाम के लिए भेजी जा रहीं हैं। इस अवसर पर अनिल कुमार शर्मा, डॉ सुनील कुमार बत्रा, ने सनातन ध्वजा दिखा कर समस्त राज भोग,सामग्री एवं आवश्यक सामान से भरा हुआ ट्रक श्री गंगोत्री धाम के लिए रवाना किया
श्री गंगोत्री धाम के रावल शिव प्रकाश महाराज ने श्री गंगोत्री धाम में सामग्री एवं राजभोग प्रसाद आरती की व्यवस्था करने के लिए मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट एवं श्रीमहंत रवींद्र पुरी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि यह प्रथा प्राचीन काल से चली आ रही थी लेकिन बीच में कुछ कारणों से इसमें व्यवधान भी हुआ लेकिन विगत 6 वर्षों से श्री महंत रविन्द्र पुरी जी महाराज अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् द्वारा इसे पुनः प्रारम्भ किया गया। श्री गंगा जी का षोडशोपचार पूजन श्री गंगा सहस्त्रनाम गंगा लहरी पाठ वैदिक परंपरा के अनुसार 12.35 मिनट पर मां गंगोत्री के कपाट खोल दिए जाएंगे और निरंतर पूजा-अर्चना के पश्चात आम श्रद्धालुओं को अभी केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा निर्गत आदेशों के अनुरूप प्रोटोकॉल के साथ दर्शन कर सकेंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से एस एन जे एन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील बत्रा, मां मनसा देवी मंदिर के ट्रस्टी अनिल शर्मा, डॉ विशाल गर्ग, भोला शर्मा, वैभव बत्रा, हेमंत टुटेजा, अर्जुन सिह, टीना, सदींप रावत, एवं सुशील कुमार आदि उपस्थित रहें।