December 24, 2024 1:44 am

December 24, 2024 1:44 am

पुलिस उपाधीक्षक चमोली द्वारा श्री बद्रीनाथ,गोविन्दघाट व जोशीमठ क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर लिया स्थितियों का जायजा।

सम्पादक :- दीपक मदान

सभी श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुरक्षा और सुरक्षित सफल निर्वाध यात्रा चमोली पुलिस की प्राथमिकताओं में है। चारधाम यात्रा की तैयारियाँ अंतिम चरण में है जिस कारण पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद कुमार शाह महोदय द्वारा आज दिनांक 19/04/2023 को चारधाम यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर यात्रा रुट की बारीकियों और सँवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

???? दुर्घटना सम्भावित/बोटल नेक/ब्लैक स्पॉट स्थानों का चिन्हीकरण कर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु चेतावनी बोर्ड लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
???? ट्रैफिक ड्यूटी, रोटेशन व श्री बद्रीनाथ,गोविन्दघाट व जोशीमठ के लिए अन्तिम रुप से ड्यूटी चार्ट फाइनल किया गया।
???? चारधाम के दृष्टिगत कोतवाली जोशीमठ में टैक्सी यूनियन,होटल व्यवसायियों व व्यापार संघ के साथ मीटिंग कर बताया कि भारी वाहनों का नगर में प्रात: 08 बजे व दिन में 11 से 02 बजे तक ही सामान उतारने की अनुमति दी गयी है बाकि समय में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
???? इस वर्ष यात्रियों की सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन व टोकन व्यवस्था लागू की गई है जिसके लिए स्थापित टोकन काउंटरों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
???? निरीक्षण के दौरान यात्रा के मध्येनजर, नेशनल हाइवे निर्माण कार्य को समय से पूरा करने हेतु सम्बंधित निर्माणधीन संस्था से पत्राचार करने हेतु व यात्रा से पूर्व सभी व्यवस्थाओं का चाक चौबंद करने हेतु निर्देशित किया गया।

इस दौरान प्रभारी निरीक्षक जोशीमठ कैलाश भट्ट , थानाध्यक्ष गोविन्दघाट नरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *