December 23, 2024 7:01 pm

December 23, 2024 7:01 pm

BREAKING NEWS: राजलोक कॉलोनी वासियों ने विश्व पृथ्वी दिवस वृक्षारोपण करके मनाया

 

संपादक दीपक मदान

आज दिनांक 22/4/2023 को राजलोक कॉलोनी,ज्वालापुर की महिलाओं ने मिलकर विश्व पृथ्वी दिवस मनाया । इस अवसर पर सभी महिलाओं ने अपने परिवारों के साथ मिलकर नंदनवन पार्क में वृक्षारोपण किया ।


राज लोक कॉलोनी में निवास करने वाले शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2021 में कॉलोनी की सभी महिलाओं व बच्चों ने कोरोना काल के लॉकडाउन में वर्षों से एक कूड़ा घर बन चुके मैदान को स्वयं सेवाएं देकर व श्रमदान करके सुंदर नंदन वन पार्क बनाया था । तभी से निरंतर सभी परिवार इस पार्क की देखरेख करते आ रहे हैं । पार्क के सौंदर्यकरण में रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान जी के सहयोग से झूले एवम बैठने के लिए बेंच लगवाई गई ।

इस अवसर पर महिलाओं में श्रीमती सीमा झांब,कुमुद गुप्ता,रेखा गोयल,झंकार शर्मा,अमिता लोधी,मीनाक्षी त्यागी ने विश्व पृथ्वी दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विश्व पृथ्वी दिवस प्रथम बार 22 अप्रैल 1970 में मनाया गया था । हमारी पृथ्वी एकमात्र ऐसा गृह है,जहां जीवन है । धरती पर जीवन को बचाए रखने के लिए पृथ्वी की प्राकृतिक संपति को बनाए रखना बहुत जरूरी है ,अपने गृह के महत्व के बारे में मानव जाति को जागरूक करने के लिए पृथ्वी दिवस मनाया जाता है ।


आज इस अवसर पर नंदन वन पार्क में अनेक प्रजाति के पौधे रौंपे गए है । इससे हमारे आसपास का वातावरण तो शुद्ध रहता ही है,साथ साथ ये पौंधे हमें निशुल्क ऑक्सीजन प्रदान करते है । ऑक्सीजन की कमी को हमने प्रत्यक्ष रूप से कोविड के संकट काल में देखा है ।


भविष्य में नंदन वन पार्क में विश्व पर्यावरण दिवस एवम हरेला पर्व पर भी वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।


आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम में सुरेश चौहान,यज्ञ शर्मा,सुमित गोयल,अमित गोयल, द्रोण त्यागी,दीपक चौहान,कुमुद गुप्ता,रेखा गोयल,सीमा झांब,अमिता लोधी,झंकार शर्मा,किरण चौहान, अवनी गोयल,मीनाक्षी त्यागी,शालू चौहान,सक्षम झांब,ताराचंद झांब,बालेंद्र निराला,प्रतीक झांब,बीना गुप्ता,शिवांश,कपिल,अशोक कुमार,विजय पाल,विवेक मोंगा आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *