सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 22/04/2023 को वादी द्वारा थाना नंदानगर (घाट) पर आकर सूचना दी कि उसकी नाबालिग बहन उम्र 14 वर्ष के साथ पड़ोस में रहने वाले अर्जुन उर्फ मन बहादुर बम पुत्र चैत बहादुर बम, निवासी-ग्राम सुनवाड़ा ग्राम पालिका पलाता, जिला-कालीकोट करणाली आंचल नेपाल, हाल पता भौंरीगाड थाना नंदानगर जनपद चमोली ने दिनांक 21/04/2023 की रात्रि को जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर दुष्कर्म किया है। उक्त सूचना के आधार पर थाना नंदानगर (घाट) में मु0अ0सं0 – 01/23, धारा 376 भा0द0वि0 व 3/4 पोक्सो अधिनियम बनाम अर्जुन उर्फ मन बहादुर बम पंजीकृत किया गया। मामला महिला सम्बन्धी व गंभीर प्रवृत्ति का होने के कारण पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी चमोली प्रमोद शाह के पर्यवेक्षण में अभियुक्त की गिरफ्तारी/तलाश हेतु पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सुरागरसी-पतारसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर मात्र 12 घण्टे के भीतर ही मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त को थिरपाक गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिसे आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त-
अर्जुन उर्फ मन बहादुर बम पुत्र चैत बहादुर बम, निवासी-ग्राम सुनवाड़ा ग्राम पालिका पलाता, जिला-कालीकोट करणाली आंचल नेपाल, हाल पता भौंरीगाड थाना नंदानगर जनपद चमोली।
पुलिस टीम
1. थानाध्यक्ष नंदानगर उपनिरीक्षक ध्वजवीर सिंह
2. महिला उपनिरीक्षक पूनम खत्री
3. मुख्य आरक्षी जयवीर सिंह
4. आरक्षी दिनेश चंद्र