पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग द्वारा चारधाम यात्रा में नियुक्त् पुलिस बल को किया गया ब्रीफ, यात्रा के दौरान सेवा भाव से ड्यूटी करने हेतु किया गया प्रेरित*
पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी द्वारा आज दिनांक 25.04.23 को कोतवाली कर्णप्रयाग में चारधाम यात्रा ड्यूटी हेतु जनपद व बहारी जनपदों से आये पुलिस बल को बीफ्र कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। एवं बताया गया की कोतवाली कर्णप्रयाग क्षेत्र चारधाम यात्रा के दृष्टिगत अत्याधिक महत्वपूर्ण है।
चारधाम यात्रा दौरान कूमाऊँ क्षेत्र (अल्मोडा व बागेश्वर) तथा गढ़वाल क्षेत्र ऋषिकेश से आने वाले वाहनों के कारण कर्णप्रयाग बाजार में वाहनों का दबाव अत्याधिक बढ़ जाता है।
जिससे की जाम की समस्या उत्पन्न होती है। यात्रा हेतु ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है जिसके अनुसार ही ट्रैफिक का संचालन किया जाना है सभी कर्मचारियों को ट्रैफिक प्लान की सम्पूर्ण जानकारी होना अत्यन्त आवश्यक है। कोई भी कर्मचारी बिना बताए अपने ड्यूटी प्वाइंट से अनुपस्थित नहीं होगा ऐसे होने पर तत्काल उक्त कर्मी की अनुपस्थिति दर्ज कर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। पुलिस उपाधीक्षक द्वारा कर्मगणों को यात्रियों के साथ मित्रतापूर्वक व्यवहार करने व ड्यूटी के दौरान साफ-सुथरी वर्दी धारण कर उच्च कोटि का टर्नआउट रखने की हिदायत दी गयी साथ ही गर्मी बढ़ने पर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने तथा यात्रा के दौरान सेवा भाव से ड्यूटी करने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्णप्रयाग बृजमोहन सिंह राणा, समस्त चौकी प्रभारी, कोतवाली में नियुक्त समस्त पुलिस, होमगार्ड व पीआरडी के जवान मौजूद रहें।