December 23, 2024 5:40 pm

December 23, 2024 5:40 pm

Breaking News:- थाना गैरसैण पुलिस द्वारा गुमशुदा महिला व 02 नाबालिग बच्चों को गैर जनपद उधमसिंहनगर से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द।

 

थाना गैरसैण पुलिस द्वारा गुमशुदा महिला व 02 नाबालिग बच्चों को गैर जनपद उधमसिंहनगर से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द

दिनांक 17/04/2023 को वादी स्थानीय निवासी थाना गैरसैण द्वारा थाने पर आकर सूचना दी गयी कि उसकी पत्नी दो नाबालिग बच्चों के साथ घर से नाराज होकर कहीं चली गयी है व काफी ढूंढखोज करने पर भी कहीं कोई पता नहीं चल रहा है।

पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा उक्त मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए महिला व दोनों नाबालिग बच्चों की तलाश हेतु तत्काल पुलिस टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।

प्रभारी निरीक्षक गैरसैण मनोज नैनवाल के नेत्तृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा महिला व नाबालिग बच्चों की तलाश हेतु सर्वप्रथम सर्विलांस सेल चमोली को अवगत कराया गया साथ ही थाना क्षेत्रान्तर्गत लगे सीसीटीवी कैमरों फुटेज का अवलोकन कर टैक्सी व अन्य वाहन चालकों से गहन पूछताछ की गयी। सर्विलांस सेल की टैक्निकल टीम की सहायता से उक्त महिला व दोनों नाबालिग बच्चों को आज दिनांक 25.04.23 को दिनेशपुर जनपद उधमसिंहनगर से सकुशल बरामद कर वापस थाना गैरसैण लाया गया। जिन्हें आवश्यक कार्यवाही कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा पुलिस की कार्यवाही की सराहना करते हुए चमोली पुलिस का सहृदय धन्यवाद किया।

 

पुलिस टीम

1. प्रभारी निरीक्षक गैरसैण मनोज नैनवाल

2. उ0नि0 भंडारी प्रभारी एस0ओ0जी0

3. उ0नि0 शिखा

4. उ0नि0 संपूर्णानंद जुयाल

5. मुख्य आरक्षी भरत

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *