सम्पादक :- दीपक मदान
महानिदेशक अशोक कुमार की पहल पर तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे,जनपद पौड़ी गढ़वाल के निर्देशन में एवम अपर पुलिस अधीक्षक, कोटद्वार शेखर चंद सुयाल व क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोहली व नोडल अधिकारी वैभव सैनी के निकट निर्देशन में एवम प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू, कोटद्वार, राजेंद्र सिंह खोलिया के प्रभार में 02 माह लिए प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे ऑपरेशन मुक्ति जिसकी थीम है,भिक्षा नहीं शिक्षा दें।
उत्तराखंड जनपद पौड़ी ऑपरेशन मुक्ति टीम की सुमंलता, अपर उप निरीक्षक कृपाल सिंह, कांस्टेबल सूर्यकांत सैनी, एचजी कृष्ण चंद नवानी के द्वारा कोटद्वार, जनपद पौड़ी कस्बे के मोमिन नगर में आम जनता के व्यक्तियों, बच्चों एवम उनके परिजनों को शिक्षा के महत्व को बताते हुए समझाया की आप अपने बच्चों को रोज स्कूल भेंजे ताकि उनकी पढ़ाई अच्छे से हो सके। आपके बच्चों का भविष्य किताब और कलम में है। आपको आज लगता होगा की पढ़ाई से क्या फायदा,लेकिन एक समय बाद पढ़ाई के बहुत अच्छे परिणाम सामने आते है। समाज में नारी का शिक्षित होना इसलिए जरूरी है एक मां अपने सभी बच्चों को अच्छे से देखभाल करती है और वो यदि पढ़ी लिखी है तो बच्चों को अच्छे से पढ़ा सकती है।
आज उत्तराखंड पुलिस आपके दरवाजे पर आपके बच्चों के हाथ में किताब और कलम देने आई है। आप हमारे ऑपरेशन मुक्ति अभियान से जुड़कर खुद के ऐसे बच्चे और आपके पास पड़ोस के बच्चों का स्कूल में एडमिशन कराकर अभियान का सफल बना सकते है। हम बच्चों को चाहे कितना भी समझा लें,लेकिन इनके माता पिता बच्चों को पढ़ाने के लिए जबतक दृढ़ संकल्प नहीं होंगे तो बच्चे एडमिशन कराने के बाद भी स्कूल छोड़ सकते है। इसलिए बच्चों के माता पिता को खुद ही आगे आकर बच्चों को स्कूल भेजना होगा और पढ़ाई में कहीं कोई दिक्कत आती है तो आप अपने पास ही एएचटीयू शाखा से संपर्क कर उनका निवारण करा सकते हो। उत्तराखंड जनपद पौड़ी ऑपरेशन मुक्ति अभियान नुक्कड़ सभा को देखकर आवाज सुनकर एक बालिका और उसकी माता जी पुलिस के पास आकर बोली की हमें ये अभियान बहुत अच्छा लगता है। बालिका बोली में पुलिस में भर्ती होना चाहती हूं मुझे पुलिस बहुत अच्छी लगती है। में भी पुलिस में भर्ती होकर अच्छे काम करके लोगों का भला करते हुए न्याय देना चाहती हुं। ऑपरेशन मुक्ति अभियान बहुत अच्छा है। यह बोलते हुए स्थानीय जनता के लोगों ने व बालिका ने ऑपरेशन मुक्ति अभियान बहुत अच्छा है काफी तारीफ की।
पुलिस टीम:-
1-महिला उपनिरीक्षक सुमनलता
2-अपर उप निरीक्षक कृपाल सिंह
3-कांस्टेबल मुकेश डोबरियाल
4-महिला कांस्टेबल विद्या मेहता।
5- कांस्टेबल सूर्यकांत सैनी