सम्पादक :- दीपक मदान
आज दिनांक 26.04.23 को पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र महोदय करन सिंह महोदय द्वारा श्री बद्रीनाथ धाम पहुंचकर पुलिस प्रशासन द्वारा की गयी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान महोदय द्वारा सम्पूर्ण मन्दिर परिसर का भ्रमण कर तप्त कुण्ड, गांधी घाट, नया पुल, ब्रह्मकपाल, सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम व पुलिस कर्मचारियों के लिए बनाए गए आवासीय भवनों का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा पुलिस के आला अधिकारियों के साथ गोष्ठी गयी जिसमें सुरक्षित एवं सुगम यात्रा हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल, पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी, पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन/यातायात सुश्री नताशा सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री बद्रीनाथ कैलाश चन्द्र भट्ट सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।