December 24, 2024 12:54 am

December 24, 2024 12:54 am

हत्या के प्रयास में शामिल अभियुक्त को लक्सर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

सम्पादक :- दीपक मदान

दिनांक-25.04.2023 को वादी मुकदमा सौरभ सैनी पुत्र स्व0 संजय सैनी निवासी-ग्राम भूरनी खतीरपुर लक्सर जिला हरिद्वार द्वारा अपने भाई उमंग के साथ आकाश उर्फ गांधी व कपिल आदि करीब 15-20 युवको द्वारा धारदार हथियारो के साथ मारपिटाई कर गम्भीर रूप से घायल करने के सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर पर मु0अ0सं0-361/2023 धारा-147,148,149,307,504 भादवि0 कायम व पंजीकृत कराया गया था। वादी मुकदमा के भाई उमंग सैनी को गम्भीर अवस्था में सीएमआई देहरादून में भर्ती कराया गया था। मुकदमा उपरोक्त में नामजद/ वांछित अभियुक्तगण की अतिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु SSP हरिद्वार द्वारा निर्देशित किया गया है। फरार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया व गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी जारी रखते हुए मुखबिर मामूर किये गये व मोबाईल सर्विलांस की सहायता ली गयी। पुलिस टीम द्वारा किये गये अथक प्रयासो के फलस्वरूप वांछित अभियुक्त दीपक कुमार उर्फ दीप गांधी पुत्र स्व0 सुभाष निवासी ग्राम सोसायटी रोड राँयल पैलेस के पीछे वार्ड न0 11 थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार को घटना में प्रयुक्त चाकू व घटना में शामिल मुख्य आरोपी आकाश उर्फ गांधी पुत्र निर्मल निवासी-ग्राम कुआंखेडा लक्सर जिला हरिद्वार को घटना में प्रयुक्त अवैध देशी तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आज दिनांक-01.05.2023 को वांछित अभियुक्त कपिल उर्फ शिवम् पुत्र राजेश निवासी- प्रहलादपुर खानपुर/सोसायटी रोड लक्सर जिला हरिद्वार को घटना में प्रयुक्त डण्डें के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। शेष अन्य फरार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे है व सम्भावित स्थानो पर दबिश दी जा रही है।गैंग के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की तैयारी जारी है।वाद गिरफ्तारी अभियुक्त कपिल उर्फ शिवम् को नियमानुसार मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त-
कपिल उर्फ शिवम् पुत्र राजेश निवासी- प्रहलादपुर खानपुर व हाल निवासी-सोसायटी रोड लक्सर जिला हरिद्वार

बरामद माल
01 लकडी का डण्डा

पुलिस टीम
01. अमरजीत सिंह-प्रभारी निरीक्षक लक्सर
02. उ0नि0 हरीश गैरोला
02. का० सोबन सिंह

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *