सम्पादक :- दीपक मदान
वादी मुकदमा मोहित कुमार पुत्र योगेश कुमार निवासी-ग्राम निरंजनपुर लक्सर जनपद हरिद्वार द्वारा दिनांक-03.05.2023 को कोतवाली लक्सर में अपनी होंडा डिलक्स मो०सा० चोरी होने के सम्बन्ध में अन्तर्गत धारा-379 भादवि कायम व पंजीकृत कराया गया था। घटना के खुलासे हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था। गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा वादी मुकदमा के साथ मोटर साइकिल चोर की तलाश की जा रही थी। वादी मुकदमा द्वारा रायसी रोड पर ही मोटर साइकिल चोरी कर ले जा रहे अभियुक्त को पहचान लिया था व पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए अभियुक्त सुमित कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी- गिद्धावाली खानपुर जिला हरिद्वार को वादी मुकदमा की चोरी की गयी मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
वाद गिरफ्तारी अभियुक्त को नियमानुसार मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त
सुमित कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी- गिद्धावाली खानपुर जिला हरिद्वार
बरामद माल
मोटर साइकिल होंडा डिलक्स
पुलिस टीम
01. उ०नि० प्रवीण बिष्ट
02. कानि० मदन
03. का० नरेन्द्र