सम्पादक :- दीपक मदान
आज दिनांक 05.05.23 को श्री बद्रीनाथ धाम में ड्यूटी के दौरान हो0गा0 आशीष राणा को श्री बद्रीनाथ मन्दिर परिसर में एक Oneplus10T मोबाइल फोन जिसकी कीमत लगभग 49,000 रू0 पड़ा हुआ मिला। उक्त जवान द्वारा तत्काल CCTV पुलिस कन्ट्रोल रूम से उक्त के सम्बन्ध में अनाउंसमेंट करवाते हुए स्वयं फोन स्वामी की ढूंढ खोज की तो कुछ देर के पश्चात उक्त फोन श्रीमती अर्चना अरोड़ा निवासी जिला रेवाड़ी हरियाणा का होना पाया गया। महिला श्रद्धालु ने जवान की त्वरित कार्यवाही की सराहना करते हुए जवान का सहृदय धन्यवाद किया।