December 23, 2024 6:25 pm

December 23, 2024 6:25 pm

आगामी 8 मई को इकबालपुर शुगर मिल पर किसानों के बकाया भुगतान को लेकर विधायक उमेश कुमार शर्मा ने समर्थकों साथ किया विचार-विमर्श।

सम्पादक :- दीपक मदान

रुड़की।खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा ने अपने कैंप कार्यालय पर समर्थकों की बैठक बुलाई,जिसमें आगामी 8 मई को इकबालपुर शुगर मिल में किसानों के बकाया रुपए अदा करने तथा किसानों के उत्पीड़न के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया।खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा के नहर किनारे स्थित कैंप कार्यालय पर जिले के हर ब्लाक के कार्यकर्ता शामिल हुए,जिन्होंने विधायक उमेश कुमार शर्मा को अवगत कराया कि इकबालपुर में गत कई वर्षों से उनका बकाया भुगतान नहीं किया गया है तथा उनका उत्पीड़न मिल द्वारा किया जा रहा है,जो उनका बकाया है उसका ब्याज भी नहीं दिया जा रहा है,इसलिए तुरंत उनके भुगतान कराए जाने की व्यवस्था की जाए।खानपुर विधायक ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि हरिद्वार जिला किसान आधारित जिला है।किसान की जीविका सिर्फ कृषि पर आधारित है,इसलिए यदि किसान का रोजगार ही प्रभावित होगा तो कैसे अपने परिवार का जीवन यापन करेगा।विधायक उमेश कुमार शर्मा ने कहा कि किसान हमारी देश की आत्मा है,इसलिए यह आवश्यक है कि उनकी समस्याओं और उनके दुख-दर्द में शामिल होने के लिए हम तमाम समर्थकों के साथ आगामी 8 मई को इकबालपुर शुगर मिल पर हल्ला बोलेंगे और किसानों की मांगों को मिल प्रशासन के समक्ष रखेंगे।उनको समय दिया जाएगा यदि समय पर शुगर मिल प्रशासन द्वारा किसानों का भुगतान नहीं किया गया तो फिर उसके उपरांत तालाबंदी पर भी विचार किया जाएगा।इस अवसर पर प्रधान संजय सिंह,सतीश चौधरी,राकेश कुमार,देवेंद्र राना,मोहम्मद समी एडवोकेट,मोहम्मद इकराम,बच्चन सिंह,सोनू राठी,नवाब अली,प्रेम सिंह चौहान,नवीन पंडित,जावेद अली,कपिल त्यागी,जितेंद्र अधाना,दिनेश नेगी,जेसी भट्ट,सर्वेश शर्मा,मोहम्मद याकूब,रवि पाल सिंह सैनी जिला पंचायत सदस्य,आस मोहम्मद व मोहम्मद इमरान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *