सम्पादक :- दीपक मदान
पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में आज दिनांक 06.05.23 को एसओजी चमोली, थाना थराली पुलिस व राजस्व पुलिस ने डॉग स्क्वायड टीम के साथ दूरस्थ राजस्व क्षेत्र ग्राम सवाड़ में नशीले पदार्थों की बिक्री व नशे की रोकथाम हेतु संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान संयुक्त टीम द्वारा डॉग स्क्वाड टीम की सदस्य बेला के साथ व्यापारिक प्रतिष्ठानों, होटल व ढाबों की संघन चेकिंग की गयी साथ ही ग्रामीणों को नशे की लत से दूर रहने व नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। उक्त चेकिंग अभियान के दौरान प्रभारी एसओजी उपनिरीक्षक नवनीत सिंह भंडारी, चौकी प्रभारी देवाल उप निरीक्षक दिनेश सिंह पंवार, राजस्व उपनिरीक्षक प्रमोद नेगी तथा अन्य कर्मचारीगण सम्मिलित रहें।