December 24, 2024 1:11 am

December 24, 2024 1:11 am

सहारनपुर-देहरादून मार्ग पर बनेगा बहुउद्देशीय हब।

सम्पादक :- दीपक मदान

सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में कल सोमवार सायं 04ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में अन्तर्राज्यीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय मार्ग पर प्रदेश की सीमा के अन्दर बहुउद्देशीय हब बनाये जाने के अन्तर्गत सहारनपुर-देहरादून मार्ग पर प्रस्तावित बहुउद्देशीय हब हेतु विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक हुई।
अखिलेश सिंह ने निर्देश दिये कि कि प्रदेश के पडोसी राज्यों से आने वाले पर्यटकों, नागरिकों को सुन्दर, स्वच्छ, आकृषक एवं बेहतर सुविधाओं से युक्त स्थल उपलब्ध कराने हेतु सहारनपुर-देहरादून मार्ग पर बहु उद्देशीय हब बनाए जाने संबंधी कार्यवाही में तेजी लाई जाए। उन्होने अन्तर्राज्यीय सीमा पर एनएचएआई द्वारा लगभग 02 हेक्टेयर भूमि में वे-साईड मैडिकल सॉप, रैस्ट्रोरेन्ट, होटेल, फुडकोर्ट एवं स्वागत द्वार के निर्माण, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी द्वारा चिन्हित स्थल पर 08 एकड भूमि पर टूरिज्म हब के निर्माण, क्षेत्रीय प्रबन्धक उ0प्र0रा0स0प0नि0 द्वारा 3000 वर्ग मीटर भूमि पर यात्री शेल्टर का निर्माण, मण्डी परिषद द्वारा 08 एकड भूमि पर किसान मॉल एवं अन्य सुविधाओं का निर्माण, वन विभाग द्वारा पर्यटन की दृष्टि से विकास कार्य, चिकित्सा विभाग द्वारा 2400 वर्ग मीटर पर ट्रामा सेंटर, शिक्षा विभाग द्वारा 5000 वर्ग मीटर भूमि पर इंटर कॉलेज के निर्माण संबंधी रूप रेखा तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। लो.नि.वि. द्वारा बहु उद्देशीय हब के निर्माण हेतु स्थल चिन्हित कर एवं उसे क्रय करने संबंधी प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिये। इसी के साथ फतेहपुर में निरीक्षण भवन का जीर्णोद्धार एवं अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा शाकम्भरी देवी मंदिर के निकट पूर्व निर्मित निरीक्षण भवन के जीर्णोद्धार की विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *