सम्पादक :- दीपक मदान
पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल महोदय द्वारा चारधाम यात्रा के सकुशल संचालन एवं श्री बद्रीनाथ जी की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु/पर्यटकों की सुरक्षा के दृष्टिगत श्री बद्रीनाथ धाम में बम डिस्पोजल दस्ता (BDS) की नियुक्ति की गई है। जिन्हें लगातार सतर्क रहते हुए किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतने के निर्देश दिये गए हैं। इसी क्रम में दिनांक 12.05.2023 को पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में बम डिस्पोजल दस्ता (BDS) द्वारा श्री बद्रीनाथ धाम में मंदिर परिसर, तप्त कुण्ड, गाँधी घाट, बस स्टैण्ड, पार्किंग स्थलों, टैक्सी स्टैण्ड, साकेत तिराहा आदि स्थानों में एण्टीसबोटाज चैकिंग की गयी।