December 23, 2024 4:57 pm

December 23, 2024 4:57 pm

बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10 वीं की छात्रा श्रेया कंसल ने 98.2 प्रतिशत अंको के साथ हरिद्वार जिले में प्राप्त किया दूसरा स्थान।

सम्पादक :- दीपक मदान

बोर्ड परीक्षा में ज्वालापुर निवासी कक्षा दसवीं की छात्रा श्रेया कंसल ने 98.2 प्रतिशत के साथ हरिद्वार जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया । छात्रा ने बताया कि वह आई आई टी, रुड़की से बी. आर्क करना चाहती है ।
उनके पिता आशीष मेहता  ज्वालापुर में साड़ी का व्यावसाय करते हैं, माता सपना कंसल गृहिणी है श्रेया के बड़े भाई ऋषभ कंसल ने भी स्कूल टॉप किया था वह अब बी.बी. ए. कर रहे हैं । श्रेया बचपन से ही पढ़ाई के प्रति लगनशील रही है इनको आर्ट में भी महारथ हासिल है वह अपनी पढ़ाई के साथ-साथ पास के बच्चों की भी पढ़ाई में मदद करती है। श्रेया ने य़ह उपलब्धि निरंतर 6 से 8 घंटे पढ़ाई करके हासिल की है। श्रेया का परीक्षा परिणाम आने पर व्यापरियों ने भी ख़ुशी का इजहार किया है क्योंकी श्रेया के पिता व्यापार मंडल में वरिष्ठ सदस्य हैं सभी ने मिठाई खिलाकर श्रेया को अपना शुभाशीष प्रदान किया ।
परिवार ने सभी गुरुजनों एवं शुभचिंतकों का आभार प्रकट किया साथ ही उसके उज्वल भविष्य की कामना भी की ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *