सम्पादक :- दीपक मदान
आज खड़खड़ी क्षेत्र में सी बी एस सी परीक्षाओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया। समाजसेवी सुभाष कपिल के आवास पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने छात्रों को सम्मानित करते हुए कहा कि माता पिता गुरुजनों के लिए गौरव की बात होती है कि उनका बच्चा, छात्र हरिद्वार का नाम रोशन करें सामाजिक संस्थाओं को आगे आकर ऐसे बच्चो को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाना चाहिए पर जो बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर हो उनके उज्ववल भविष्य के लिए उनकी मदद को आगे आना चाहिए जिससे किसी का सपना अधूरा न रहे उसके लिए हम हमेशा ऐसे बच्चों की मदद को तैयार है । बच्चो को सम्मानित करने वालो में मुख्य रूप से पार्षद महावीर वशिष्ट, दीपांशु विधार्थी,नारायण, उमेश कुमार, ललित सचदेवा राकेश त्यागी राहुल कपिल , मुकेश वार्ष्णेय उपस्तिथ रहे जिन्होंने उन्हें मिठाई खिलाकर उपहार देकर सम्मानित किया ।सीबीएसई की कक्षा 12 की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने खड़खड़ी क्षेत्र के वंश गंभीर, सुमन्यु, तेजस्व और राशि वार्ष्णेय को सम्मानित किया। वंश जो एंडी पब्लिक स्कूल हरिपुर का छात्र है इसने 12वीं की परीक्षा में अपने विद्यालय को टॉप करते हुए 97.2% नंबर प्राप्त किए हैं। वंश भविष्य में कम्प्यूटर इंजीनियर बनना चाहता है। सुमन्यु गायत्री विद्यापीठ हरिपुर का छात्र है इसने 12वीं की परीक्षा में 96% अंक प्राप्त किए हैं यह भी इंजीनियर बनना चाहता है। राशि वार्ष्णेय जो गायत्री विद्यापीठ में आर्ट्स की छात्रा है इसने 90% अंक लिए हैं अपने विषय में इसने पेंटिंग में टाप किया है। तेजस्व जो बीएम डीएवी का छात्र है इसने 12वीं की परीक्षा में 92% मार्क्स मैं कामर्स में टॉप मार्क्स प्राप्त किए है। इस अवसर पर पार्षद महावीर वशिष्ठ, व्यापारी नेता सुनील सेठी, सुभाष कपिल ललित सचदेवा और नारायण, राकेश त्यागी कामिनी राजपूत, सीता शर्मा और मानसी आदि ने इन मेधावी छात्रों का मुंह मीठा कराया मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया और उपहार प्रदान किए। पार्षद महावीर वशिष्ट ने कहा की इन छात्रों के प्रदर्शन से क्षेत्र का मान बढ़ा है हमें इन पर गर्व है, व्यापारी नेता सुनील शेट्टी ने छात्रों को आगे की शिक्षा जारी रखने को कहा और आर्थिक तौर पर कमजोर छात्रों को मदद का आश्वासन भी दिया और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सुभाष कपिल ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया।