सम्पादक :- दीपक मदान
आज घोषित हुए आई. सी.एस. सी. बोर्ड से 10 वीं कक्षा के परिणाम में ज्वालापुर निवासी Gaurang Agarwal ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हरिद्वार टॉप किया ।
अब आगे की पढ़ाई करके वह सिविल सर्विस में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं। उनके पिता सचिन अग्रवाल व्यवसायी है और माता दिव्या अग्रवाल गृहिणी है ।
इसकी सफ़लता पर परिवार ने सभी गुरुजनों का आभार व्यक्त करते हुए बेटे के उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं।