December 23, 2024 5:48 pm

December 23, 2024 5:48 pm

पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा धारा 420 भादवि अंतर्गत दर्ज लंबित प्रकरणों की हुई विस्तृत समीक्षा, लंबित प्रकरणों के विवेचकों को दिए सख्त निर्देश।

सम्पादक :- दीपक मदान

आज दिनांक 15/05/2023 को पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल महोदय द्वारा मुख्यालय स्तर से प्रचलित अभियान “धोखाधड़ी एवं उद्यापन सम्बन्धी अभियोगों” के विरुद्ध जनपद पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही की सर्किलवार विस्तृत समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान सभी विवेचकों ने 1 वर्ष से अधिक लंबित विवेचनाओं के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय को तथ्यात्मक रूप से अवगत कराया। साथ ही उपनिरीक्षकों द्वारा अभियान के दौरान की गयी कार्रवाई की समीक्षा कर उनका विस्तृत ब्यौरा पेश किया। महोदय द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि अपने-अपने सर्किल में लंबित पड़ी विवेचनाओं को स्वयं मॉनिटर करें। सभी क्षेत्राधिकारी समय-समय पर थानों के ओ0आर0 लेते हुए विवेचनाओं के संबंध में जानकारी लेना सुनिश्चित करें। विवेचनाओ को अनावश्यक रूप से लंबित रख शिथिलता बरतने वाले विवेचकों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। धोखाधड़ी के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर रवाना करने हेतु निर्देशित किया । पुलिस मुख्यालय या परिक्षेत्रीय स्तर पर जो भी अभियान चलाये जाते हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर सभी अधिकारी आपसी समन्वय बनाते हुए अभियान में दिए गए बिंदुओं पर निर्धारित समय के अंदर कार्यवाही करते हुए अभियान को सफल बनाएं।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह व अन्य विवेचक मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *