सम्पादक :- दीपक मदान
रुड़की।विगत रात्रि विश्वकर्मा चौक स्थित अर्जुन चाय वाले के मकान में लगी भयंकर आग की सूचना पर घटनास्थल पहुंचकर मेयर गौरव गोयल ने निरीक्षण कर हुए नुकसान का जायजा लिया।नुकसान की भरपाई हेतु मेयर गौरव गोयल ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से हर संभव सहायता दिलाए जाने का आश्वासन पीड़ित परिवार को दिया।बता दें कि विगत रात्रि लगभग चार बजे फायर स्टेशन को सूचना मिली कि विश्वकर्मा चौक स्थित थाना गंग नहर अन्तर्गत एक मकान में भयंकर आग लगी है।सूचना मिलते ही फायर यूनिट तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।घटनास्थल पर पहुंच कर देखा तो आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था।आग की लपटें धधक रही थी।मकान में लगी आग का मंजर इतना खतरनाक डरावना था कि फायर यूनिट द्वारा तुरंत ही मोटर फायर इंजन से होज पाई फैलाकर पंपिंग कर उस आग को बुझाना शुरू किया तथा आग को फैलने से रोका गया।मकान स्वामी ने बताया कि उसके घर में दो एलपीजी गैस सिलेंडर रखे हैं जिनका विस्फोट होने का बहुत अधिक खतरा है,किंतु फायर यूनिट की सतर्कता और जान जोखिम में डालकर की गई कार्रवाई से इस बड़ी घटना को होने से रोकने में सफलता मिली।जल्दी ही इस पर काबू पा लिया गया और सिलेंडरों को विस्फोट होने से बचा लिया गया।मोटर फायर इंजन में पानी खत्म होने पर फायर स्टेशन से दूसरी मोटर फायर इंजन मंगवाई गई एवं लगातार आग को फैलने से रोका गया।आग बुझने पर परिजनों एवं आसपास के मकानों में रह रहे लोगों ने राहत की सांस ली।मकान मालिक के अनुसार घर में रखे रजाई,गद्दे,डबल बेड,सोफा सेट,बिजली फिटिंग का सामान व अन्य घरेलू सामान जो शादी के लिए एकत्र किया गया था पूर्ण रूप से जल गया।आग से घर की सारी दीवारों में दरारें आ गई।खिड़की दरवाजे,रोशनदान में लगी लकड़ी भी जलकर राख हो गई।एक डबल बेड,एक सिंगल बेड और उसमें रखा सामान जलने से बचा लिया गया।मकान मालिक अर्जुन लाल ने बताया कि हमारे घर में दो बालक सो रहे थे जो आग लगने पर किसी तरह बाहर निकले अन्य परिजन भी इस घटना में बच गए।मकान स्वामी द्वारा आग से लाखों का सामान जलना बताया गया है।गंग नहर अधिकारी उपनिरीक्षक विक्रम सिंह बिष्ट में फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे तथा आग लगने के कारणों की जानकारी ली।