December 23, 2024 5:12 pm

December 23, 2024 5:12 pm

पॉड कार , कॉरिडॉर, भविष्य योजनाओं के वायरल अनैतिक नक्शे शहर वासियों को कर रहे भृमित – सुनील सेठी।

सम्पादक :- दीपक मदान

मुख्यमंत्री को लिखा पत्र जिलाधिकारी एवं सम्बंधित विभाग मेट्रो कॉर्पोरेशन, विकास प्राधिकरण, लोकनिर्माण विभाग हरिद्वार की जनता , व्यापार्रियों के सामने रखे सच्चाई , शहर में व्याप्त भय के वातवरण को करें दूर। भविष्य की दूरगामी योजनाओं से नही होना चाहिए किसी का भी अहित। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने उतराखण्ड के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हरिद्वार में भविष्य योजनाओं को लेकर वायरल हो रहे नक्शो पर पुष्टि के लिए सम्बंधित विभागों को कार्यवाही के निर्देश की मांग की। सुनील सेठी ने पत्र की प्रतिलिपि हरिद्वार जिलाधिकारी, मेट्रो विभाग के अधिकारी, विकास प्राधिकरण एवं लोकनिर्माण विभाग को भी प्रेषित करते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों से हरिद्वार में एक भय का माहौल बना हुआ है जिसमे भविष्य की योजनाओं को लेकर तमाम तरह की भयपूर्ण बाते हरिद्वार के समस्त व्यापारियों में व्याप्त हो रही है। क्योंकि पॉड कार हो या कॉरिडॉर, या मनसा देवी चंडी देवी रोपवे ये जो भी प्लानिग योजनाओं को लेकर है उसके अनैतिक बिना तर्क पूर्ण नक्शे लगातार पी डी एफ के साथ वायरल हो रहे है जो कि किसी सम्बंधित विभाग द्वारा अगर जारी है तो विभाग उसकी सूचना प्रेस कर सार्वजिनक करें अन्यथा उसका खंडन करें। इन अनैतिक नक्शो के वायरल होने से सीजन के समय व्यापार्रियों में भय का माहोल बना हुआ है । किसी भी प्रकार की योजनाओं को अमल में लाने के लिए जनता के साथ सीधा संवाद अधिकारियों को करना चाहिए और उसमें किसी का भी अहित नही होना चाहिए। शहरहित में जनता के हित में अगर योजनाएं अहितकारी हो तो उन्हें बदला जाना चाहिए। मुख्यमंत्री महोदय को जनता की परेशानियों को समझते हुए अनावश्यक योजनाओं को लागू नही करना चाहिए। मांग पत्र भेजने वालों में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद चौरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, मनोज ठाकुर,एस एन तिवारी, उमेश चौधरी, राजेश भाटिया, पंकज माटा, अनिल कुमार, भूदेव शर्मा, धर्मपाल प्रजापति, गणेश शर्मा, दीपक कुमार, सोनू चौधरी, तरुण यादव , रणवीर शर्मा मुख्य रूप से रहें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *