सम्पादक :- दीपक मदान
कोतवाली लक्सर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 433/2023 धारा-3/5/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम में वांछित अभियुक्त नौशाद पुत्र इरशाद निवासी-ग्राम जैनपुर लक्सर जनपद हरिद्वार को दिनांक-24.05.2023 को ग्राम जैनपुर लक्सर से गिरफ्तार किया गया है वाद गिरफ्तारी अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त
नौशाद पुत्र इरशाद निवासी-ग्राम जैनपुर लक्सर जनपद हरिद्वार
पुलिस टीम
1. व०उ०नि० अंकुर शर्मा
2. कानि० चालक लाल सिंह