December 23, 2024 6:13 pm

December 23, 2024 6:13 pm

दर्शन के दौरान खोया मोबाइल पाकर श्रद्धालु के चेहरे पर लौट आई मुस्कान।

सम्पादक :- दीपक मदान

दिनांक 30.02.23 को वडोदरा गुजरात से बैकुण्ठ धाम आये हार्दिक ब्रह्मभट्ट का मोबाइल iphone max जिसकी कीमत लगभग ₹90,000 दर्शन के दौरान खो गया था। मोबाइल खो जाने से उक्त श्रद्धालु काफी परेशान हो गये। जिसके पश्चात उनके द्वारा सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम में ड्यूटी पर तैनात HC/PT दीपक प्रजापति से मदद मांगी गयी। उक्त पुलिसकर्मी द्वारा लाउडहेलर की सहायता से अनाउंसमेंट कराते हुए मन्दिर समिति के कर्मचारियों व ड्यूटी पर नियुक्त अन्य कर्मचारियों को उक्त के सम्बन्ध में सूचना दी, जिसके पश्चात काफी मशक्कत व पूछताछ के बाद उक्त फोन को सकुशल बरामद कर श्रद्धालु के सुपुर्द किया गया। अपना खोया फोन पाकर श्रद्धालु के चेहरे पर मुस्कान लौट आयी व उनके द्वारा पुलिस कर्मियों की त्वरित कार्यवाही व कार्यशैली की प्रशंसा कर उनका सहृदय धन्यवाद किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *