December 24, 2024 10:17 pm

December 24, 2024 10:17 pm

किसान कामगार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुभाष कुमार नंबरदार ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर किया पत्रकारों का सम्मान।

सम्पादक :- दीपक मदान

रुड़की।हिंदी पत्रकारिता दिवस पर किसान कामगार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुभाष कुमार नंबरदार ने गणेशपुर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों का सम्मान करते हुए कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होने के साथ-साथ बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का नाम भी है,जिसको सभी पत्रकार बंधु इमानदारी और जिम्मेदारी के साथ निभाएं।उन्होंने कहा कि पत्रकारिता का क्षेत्र बहुत ही बड़ा और जिम्मेदारी का क्षेत्र है,जिसके माध्यम से हमारे समाज को एक नई दिशा मिलती है।चौधरी सुभाष कुमार नंबरदार ने कहा कि निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता मजबूत लोकतंत्र की पहचान होती है।पंडित जुगल किशोर शुक्ला ने 1826 में आज ही के दिन 30 मई को प्रथम हिंदी समाचार पत्र “उदंत मार्तंड” का प्रकाशन आरंभ किया था,जो भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में हिंदी पत्रकारिता की भूमिका स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है।आज के इस दौर में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया होने के बावजूद भी हिंदी पत्रकारिता ने न सिर्फ स्वयं को प्रासंगिक बनाए रखा है,बल्कि पहले से कहीं और अधिक प्रभावशाली होकर उभरी है।इस दौरान उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए महेश मिश्रा,आयुष गुप्ता,अरुण कुमार,इमरान देशभक्त तथा तोषेंद्र पाल सिंह का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि पत्रकारों का जीवन चुनौती से भरा हुआ है और पत्रकारिता के माध्यम से समाज को नई राह दिखाना हम सभी पत्रकारों की जिम्मेदारी है।इस अवसर पर प्रेस क्लब रुडकी रजि.के उपाध्यक्ष बबलू सैनी,अंकित त्यागी, ब्रह्मानंद चौधरी,राम कुमार चौधरी,डाल चंद्रा,शशांक गोयल आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश