सम्पादक :- दीपक मदान
देश के कोने-कोने से श्री बद्रीनाथ जी के दर्शन हेतु पहुंच रहे श्रद्धालुओं की सहायता हेतु श्री बद्रीनाथ में तैनात पुलिस कर्मी व होमगार्ड के जवान अतिथि देवो भवः के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। जो श्रद्धालु काफी बुजुर्ग होने के कारण थकान महसूस कर रहे है तथा जो श्रद्धालु सीढियां चढ़ने व उतरने में असमर्थ है ऐसे बुजुर्ग और जरूरतमंद श्रद्धालुओं की पुलिस द्वारा लगातार सहायता की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 01.06.23 को जयपुर किसनगंज से आयी महिला श्रद्धालु श्रीमती सावित्री शर्मा उम्र 74 वर्ष को हो0गा0 बलवीर शाह द्वारा व महाराष्ट्र से आये बंशी महादू उम्र 66 वर्ष को हो0गा0 उम्मेद लाल और हो0गा0 दीपक सिंह ने सहारा देकर हरि दर्शन करवाने के पश्चात गन्तव्य तक पहुँचाया। पुलिस कर्मियों के सेवा भाव से प्रभावित होकर श्रद्धालु एवं उनके परिजनों द्वारा भी चमोली पुलिस की सराहना कर धन्यवाद दिया जा रहा है।