December 24, 2024 5:34 am

December 24, 2024 5:34 am

वीकेंड पर शहर की अंदरूनी सड़को देवपुरा से लेकर दूधाधारी तक हो विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू- सुनील सेठी।

सम्पादक :- दीपक मदान

गली मोहल्लों,कालोनियों, सड़को के किनारे अनावश्यक पार्किंग बन रही जाम का कारण, आमजनमानस का घरों से निकलना मुश्किल । हरिद्वार ट्रैफिक एस एस पी से मांग नो पार्किंग जॉन खड़ी गाड़ियों पर हो सख्त कार्यवाही। आपात स्तिथि के लिए शुक्रवार , शानिवार रविवार खोला जाए हिल बाईपास मार्ग। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने हरिद्वार ट्रैफिक एस एस पी से मांग की है कि जाम का मुख्य कारण बन रही सड़को के बाहर, कालोनियों , गली मोहल्लों में बाहरी अनावश्यक खड़ी गाड़ियों के लिए क्रेन एवं चालान की कार्यवाही तेजी से की जाए । साथ ही नो पार्किंग जॉन में खड़ी गाड़ियों को पार्किंग में खड़ा करवाने के लिए प्रयास किया जाए । जिससे शहर की अंदुरनी ट्रैफिक व्यवस्था को जाम से मुक्त किया जा सके। विशेषकर शुक्रवार से रविवार तीन दिन अलग अलग टीमें शहर की अंदुरनी गली मोहल्लों कालोनियों में सड़कों के बाहर खड़ी गाड़ियों पर ठोस कार्यवाही करें। उतरी हरिद्वार से लेकर देवपुरा तक कालोनी वासी गली मोहल्लों के लोग अवैध पार्किंग से त्रस्त है। जिस कारण आपात स्तिथि में एम्बुलेंस या फायर सर्विस भी घरों तक नही पोहच सकती। रोजाना बाहरी व्यक्तियों से गाड़ी हटवाने को स्थानीय निवासियों के झगड़ो की सूचनाएं भी मिल रही है। शहर की अंदुरनी सड़को पर उतरी हरिद्वार दूधाधारी से भीमगोडा, एवं पोस्ट आफिस से देवपुरा तक वीकेंड के समय विशेष ट्रैफिक व्यवस्था बनाई जानी अति आवाश्यक है जिससे शहरवासियों को जाम से निजाद एवं श्रद्धालुओ को भी आसानी से गंतव्य तक जाने में दिक्कत महसूस न हो। मांग करने वालो में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद चौरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल,खड़खडेश्वर अध्यक्ष भूदेव शर्मा, जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा,सुनील मनोचा, धर्मपाल प्रजापति,मनोज ठाकुर, गणेश शर्मा, दीपक मेहता, महेश चौधरी,एस एन तिवारी, राजेश कुमार,अनिल कुमार,राहुल शर्मा, रवि कुमार,मनीष धीमान, अतुल शर्मा रहें।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *