December 23, 2024 8:54 am

December 23, 2024 8:54 am

लूटे गए मोबाइल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार।

सम्पादक :- दीपक मदान

आज दिनांक 04.06.23 को थाना कोतवाली ज्वालापुर द्वारा दिनाँक 03.06.23 को वादियां श्रीमती नीतू गुप्ता नि0 न्यू विकास कालोनी रानीपुर की तहरीर के आधार पर दो स्कूटी सवार अज्ञात द्वारा वादियां का मो0 फोन vivo को छीनकर ले जाने के सम्बंध में मु0अ0स0 419/23 धारा 392 आईपीसी पंजीकृत किया गया था घटना के अनावरण हेतु उच्चाधिकारी गणों के निर्देशन में टीम गठित कर आज दिनांक 04.6.23 को छीने गए मोबाइल फोन सहित दो अभियुक्त 1- आशीष कुमार उर्फ सिंबू पुत्र सोहनलाल निवासी सेक्टर 1 टिबड़ी कॉलोनी रानीपुर हरिद्वार व 2- भानु प्रताप उर्फ भानु पुत्र रामस्वरूप निवासी सेक्टर 1 टिबड़ी कॉलोनी रानीपुर हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया है अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
पुलिस टीम का विवरण 1- उ0नि0 सुधांशु कौशिक
2-अ0उ0नि0 सुनील तोमर 3- का0 बलवंत सिंह

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *