December 23, 2024 6:00 pm

December 23, 2024 6:00 pm

कोरामंडल एक्सप्रेस दुर्घटना में पथलडीहा गांव का युवक हुआ लापता।

दिलीप रविदास की रिपोर्ट

गाव थाना क्षेत्र के पथलडीहा गांव निवासी गंगा भुइयां का पुत्र पवन कुमार भुइयां ओडिसा रेल दुर्घटना में लापता हो गया है। रेल हादसे के बाद से अब तक युवक का कोई खबर नहीं मिलने की सूचना से परिजन परेशान हो कर दर दर की ठोकरें खा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार युवक चेन्नई में रहकर मजदूरी का कार्य करता था। इसी बीच छुट्टी लेकर वह अपने घर गदर पंचायत स्थित पथलडीहा गांव आया था। जिसके पश्चात वह वापस काम करने के लिए अपने घर से निकला, जिसके बाद से अब तक उसकी कोई खोज खबर नहीं मिली। जानकारी देते हुए गदर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिनेश्वर यादव ने कहा कि चेन्नई जाने के लिए पवन भुइयां कोलकाता से कोरामंडल एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर जा रहा था। ट्रेन हादसे से पहले उसने अपने प्रियजनों से बातचीत कर इसकी जानकारी भी दी। किंतु हादसे के बाद से उसका अब तक कोई कॉल नही आया। इधर ट्रेन हादसे की सूचना मिलते ही परिजन पर आसमानी बादल टूट पड़ा। उनका बेटा किस हालत में होगा यह जानने के लिए उन्होंने कई बार फोन करने का प्रयास किया किंतु उनके बेटे से बात नहीं हो पाई। अंत में वह स्थानीय जनप्रतिनिधि लालो भुइयां के साथ मिल कर अपने बेटे को ढूंढने ओडिसा चले गए। जहां वह सभी शवों को पलट पलट कर देखने में जुटे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *