December 24, 2024 1:27 am

December 24, 2024 1:27 am

BREAKING NEWS हरिद्वार की भोगलिक परिस्तिथि को देखते हुए भी क्यो मेट्रो परियोजना अधिकारी पॉड कार परियोजना अनैतिक रूट पर थोपना चाहते है – सुनील सेठी ।

हरिद्वार की भोगलिक परिस्तिथि को देखते हुए भी क्यो मेट्रो परियोजना अधिकारी पॉड कार परियोजना अनैतिक रूट पर थोपना चाहते है – सुनील सेठी । मुख्यमंत्री से लगाई गुहार हरिद्वार की भौगोलिक परिस्तिथि एवं धार्मिक आयोजन मार्ग के हिसाब से अनैतिक रूट पर बनी डी पी आर पर पॉड कार चलाना किसी भी रूप में सही नही। सर्वे टीम ने सरकारों को किया गुमराह कुंभ पेशवाई मार्ग धार्मिक शोभा यात्रा मार्ग, भूमिगत कार्यो की अनदेखी, व्यापार्रियों के व्यापार को ध्यान में न रखते हुए बनाई गई अनैतिक डी पी आर सिर्फ मोटा बजट ठिकाने लगाने के उद्देश्य से की गई तैयार। बिना किसी विभाग की एन ओ सी लिए बिना सम्मानित अखाड़ों एवं जनता से संवाद किये बनाई गई अनैतिक डी पी आर बदली जाए। अनैतिक रूट से ट्रैफिक व्यवस्था भी होगी खराब ।महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रेस वार्ता कर हरिद्वार के व्यापार्रियों के हित में माननीय मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि कोई भी व्यापारी पॉड कार का विरोधी नही विकास का विरोधी नही सिर्फ उसके बनने वाले रूट से आहत है उसके बनने वाले व्यथम मार्गो पर स्टेशन से आहत है। क्योंकि योजना के अनैतिक रूट से व्यापार चौपट ओर व्यपारियो के नुकसान की पूरी संभावना है। बिना किसी की राय लिए संवाद किये गलत डी पी आर तैयार कर सर्वे टीम ने सरकार और व्यापार्रियों को धोखे में रखा है जिसकी वजह से व्यापारी वर्ग परेशान है और वो लगातार इसके रूट को लेकर विरोध जता रहा है। कुंभ पेशवाई मार्ग दूधाधारी से ज्वालापुर तक का पाड़ कार रूट बदलना चाहिए इसकी नई डी पी आर तैयार करने के बाद ही टेंडर प्रकिया जारी होनी चाहिए यही सभी व्यापार्रियों की तरफ से अपील मुख्यमंत्री से है। सेठी ने कहा कि शहर में हुए भूमिगत विकास कार्यो में मोटा बजट लगा जिसका इस परियोजना से नुकसान होगा और आम जनमानस को परेशानी झेलनी पड़ेगी। वीकेंड पर लगे जाम को देखते हुए जिला प्रसाशन की रिपोर्ट ली जाए तो पता चल जाएगा कि कैसे ये योजना इस रूट पर चल पाएगी जब आदमी को निकलने की जगह नही मिल रही तो इसके पिलर बनने के बाद कैसे व्यवस्था सुचारू हो पाएगी । महानगर अध्यक्ष जितेंद चौरसिया एवं जिला उपाधयक्ष पंकज माटा ने कहा कि गंगा सभा , व्यापार मंडलों की आपत्ति के बाद सम्मानित अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रविन्द्र पुरी जी ने भी इस योजना पर अखाड़ों की अनुमति लेने की मांग उठाकर आपत्ति जता दी है हरिद्वार जिलाधिकारी महोदय ने भी संघटनो की आपत्ति को देखते हुए मेट्रो परियोजना अधिकारियों को सबसे वार्ता करने की बात कही है और एन ओ सी भी मांगी है उसके बावजूद भी मेट्रो परियोजना अधिकारी रूट प्लान अनैतिक डी पी आर हरिद्वार पर थोपना चाहते है जो बर्दाश्त नही किया जाएगा।महामंत्री नाथीराम सैनी एवं जिला उपाध्यक्ष तरुण यादव ने कहा कि कोई भी योजना जनता के हित के लिए बनाई जाती है जिस योजना से जनहित में अहित हो उसे बदला जाना ही न्याय संगत होगा। और सभी को उम्मीद है मुख्यमंत्री उतराखण्ड इस योजना पर संघयाँ लेते हुए जल्द रूट परिवर्तन पर मेट्रो परियोजना अधिकारियों को निर्देशत करेंगे। मांग करने वालो में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, महानगर उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, हर्ष वर्मा, सोनू चौधरी, गौरव गौतम,एस एन तिवारी, भूदेव शर्मा, गणेश शर्मा उपस्तिथ रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *