सम्पादक :- दीपक मदान
रुड़की।भारतीय किसान यूनियन (अंबावत) महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती रश्मि चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कल दस जून से तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन-चिंतन सम्मेलन हरिद्वार स्थित अलकनंदा मैदान में होगा,जिसमें यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल सिंह अंबावत सहित देशभर से यूनियन के पदाधिकारी एवं किसान भाग लें देश के किसानों की वर्तमान स्थिति पर विस्तार पूर्वक चर्चा व उनके समस्याओं पर चिंतन करेंगे।श्रीमती रश्मि चौधरी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति होने वाले इस राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के किसानों की विभिन्न समस्याओं एवं उससे जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी,वहीं उन्होंने कहा कि विगत दिनों दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे खिलाड़ियों की आवाज को दबाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा की गई कार्यवाही अनुचित है तथा उन खिलाड़ियों को न्याय नहीं दिया जा रहा है।