December 24, 2024 1:31 am

December 24, 2024 1:31 am

सैनी महापंचायत संगठन द्वारा गांव गिद्धावाली में एक गरीब परिवार की बेटी को शादी में दिया गया योगदान।

सम्पादक :- दीपक मदान

हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में सामाजिक कार्यों में बढ़चढकर हिस्सा ले रहे गैर राजनीतिक संगठन सैनी महापंचायत संगठन द्वारा आज खानपुर क्षेत्रांतर्गत रायसी क्षेत्र के गांव गिद्धावाली में एक गरीब परिवार की बेटी को शादी में अपना योगदान देते हुए भात और अन्य दहेज का सामान दिया। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन सैनी करोंदी वाले ने बताया की संगठन ने पहले गांव गिद्धावली पहुंचकर परिवार से मुलाकात की और उनकी आर्थिक स्थिति देखकर उन्हें मदद करने की पेशकश की। परिवार ने जब मदद के लिय हामी भर दी तो संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जतिन सैनी बॉक्सर की सलाह से प्रदेश अध्यक्ष अंकित सैनी ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया और ग्रुप के सभी सदस्यों को वस्तु स्थिति से अवगत कराया। परिवार की आर्थिक स्थिति जानकर सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने बढचढ़कर इस पुनीत व सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी निभाई। जिससे आज उक्त गरीब परिवार की बेटी की शादी से पूर्व 12 हजार के भात ले साथ अन्य जरूरी सामान डबल बेड, मेज, गद्दे, वाशिंग मशीन, बड़ा संदूक, 11 जोड़ी कपड़े, कूलर, प्रेस, डबल बेड का कंबल आदि परिवार के पास पहुंचा दिया। इस पुनीत कार्य में आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जतिन सैनी बॉक्सर, प्रदेश अध्यक्ष अंकित सैनी, प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन सैनी करोंदी वाले, जिलाध्यक्ष आदेश सैनी, नीटू सैनी, सुमित सैनी, कमल सैनी, योगेन्द्र सैनी, कबीर सैनी, दीपक सैनी कृष्ण वीर सैनी, प्रदुम्न सैनी, संदीप सैनी, निर्भय सैनी, अंकुर सैनी, दीपक सैनी, शेखर सैनी, सुधीर सैनी, सोनू सैनी बागपत आदि पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *