सम्पादक :- दीपक मदान
कोतवाली ज्वालापुर पर दिनांक 10/06/2023 को वरुण सिंह पुत्र यशपाल सिंह निवासी गुरुकुल कांगड़ी थाना कनखल जनपद हरिद्वार की लिखित तहरीर पर प्रतिवादी-सादेय गौतम पुत्र संजय गौतम निवासी पुरुषोत्तम विहार थाना कनखल हरिद्वार के द्वारा वादी से मो0 साईकिल पर लिफ्ट लेना व मौका देखकर वादी की जेब से पर्स निकाल कर 1440 रुपए नगद व 01आधार कार्ड चोरी कर भाग जाने पर मौके पर वादी द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था जटवाड़ा पुल पर ड्यूटी में चेतक कर्म0गणो को तत्काल उक्त घटना से अवगत कराते हुए बताया एक लडका जो पीली टी-शर्ट पहने हुए हैं। जिसके द्वारा मेरी जेब से पर्स चोरी कर लिया है जो मेरी मोटरसाइकिल से उतरकर हरि लोग चौराहे की तरफ गया है।चेतक कर्म0गणों के द्वारा तत्परता दिखाते हुए आसपास पूछताछ करने पर देखा हरिलोक चौराहे पर टेंपो स्टैंड के पास एक व्यक्ति जो पीली शर्ट पहने हुए हैं।वादी द्वारा चेतक कर्म0गणों को बताया सर यह वही लड़का है जिसने मेरा पर्स चोरी किया है चेतक कर्म0गणों ने घेर घोटकर आवश्यक बल प्रयोग कर टेंपो स्टैंड से चोर को गिरफ्तार कर।आवश्यक कार्रवाई के लिए थाना उपस्थित आए जिस संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 430/23 धारा 379./411भा0द0वि पंजीकृत किया गया। विवेचना उ0 निरीक्षक नरेश कुमार द्वारा की जा रही है।
अभियुक्त को आज ही न्यायालय पेश किया जाएगा
नाम पता अभियुक्त
सादेय गौतम पुत्र संजय गौतम निवासी पुरुषोत्तम विहार कॉलोनी थाना कनखल हरिद्वार
बरामदी
1-01काले रंग का पर्स
1-1440 रुपए नगर
3-01आधार कार्ड
पुलिस टीम
1.का09 रोहित कुमार
2.का0699 दिनेश कुमार