सम्पादक :- दीपक मदान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशित क्रम में आज थाना भगवानपुर पुलिस द्वारा जनपद में बाहरी प्रदेशों से आये कर्मचारी मजदूर तथा आम व लीची के बागो मे चौकीदारी करने वाले व्यक्तियो के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत अलग-अलग टीमों का गठन कर अलग-अलग कस्बों में सत्यापन अभियान चलाया गया जिसमें 82 लोगों का सत्यापन करते हुए 17 चालान अन्तर्गत धारा 52(3)/83 पुलिस एक्ट मैं किए गएl
अभियान के दौरान 07 संदिग्ध लोगों की 151 crpc के तहत गिरफ्तारी करते हुए आवश्यक कार्रवाई की गई l
गिरफ्तार अभियुक्त-
1-गोविन्द पुत्र राजकुमार उम्र 22 वर्ष ग्राम नवरपुर बरोली थाना बेहट सहरानपुर उ0प्र0
2- अनिकेत पुत्र कंवर पाल उम्र 19 वर्ष नि0 मेघन माजरा थाना बेहट सहारनपुर उ0प्र0
3- रामपाल पुत्र कृष्णलाल उम्र 45 वर्ष निवासी अनवरपुर बरोली बेहट सहारनपुर उ0प्र0
4- प्रदीप पुत्र साधूराम उम्र 32 वर्ष नि0 मेघन मजरा बेहट सहारनपुर उ0प्र0
5- विकास पुत्र कुशनपाल उम्र 26 वर्ष ग्राम बरोली अनवरपुर थाना बेहट जिला सहरानपुर उ0प्र0
6- सोनू पुत्र बुद्व उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम बरोली सहारनपुर उ0प्र0
7-शहजाद पुत्र असलम उम्र 40 वर्ष निवासी बडी मैसरी थाना चिलकाना सहारनपुर उ0प्र0