December 24, 2024 12:49 am

December 24, 2024 12:49 am

स्वच्छता सप्ताह अंतर्गत मेयर गौरव गोयल ने विशेष स्वच्छता अभियान वाहन को झंडी दिखाकर किया रवाना।

सम्पादक :- दीपक मदान

रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत विशेष स्वच्छता अभियान वाहन को झंडी दिखाकर नगर निगम से रवाना किया,जो वाहन सप्ताह भर के लिए नगर के प्रत्येक वार्डों में घूम कर स्वच्छता के प्रति नगर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगा।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर निगम रुड़की को स्वच्छता के क्षेत्र में इस बार उत्तराखंड में नंबर वन लाने के लिए विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया है,जिसके अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण में पूरे प्रदेश में रुड़की प्रथम स्थान पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा सके,इसके लिए जहां नगर निगम पूरी तरह से स्वच्छता रैंकिंग में रुड़की इस बार प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए प्रयासरत है,वहीं नगर वासियों को भी इसमें अपनी सहभागिता निभानी होगी तभी जाकर रुड़की को सुंदर और स्वच्छ बनाने में सहायता मिलेगी।उन्होंने कहा कि स्वच्छता रैंकिंग एवं स्वच्छ टेक्नोलॉजी से नगर के सभी वार्डों को प्रोत्साहन स्वच्छता के प्रति जागरूकता,स्वच्छता सर्वेक्षण वर्ष-2023 के संदर्भ में साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।नगर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने में नगर निगम के सफाई कर्मियों एवं स्वच्छता प्रहरियों द्वारा प्रमुखता से सफाई कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है।इस अवसर पर बाबू मोहन सिंह,राजीव भटनागर,प्रमोद कुमार,मनसा नेगी सफाई निरीक्षक,सचिन,रवि कुमार,रतन,अजहर अली आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *