December 23, 2024 5:32 pm

December 23, 2024 5:32 pm

उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समस्त जनपदों के पुलिस अधीक्षकों के साथ कानून एवं शांति व्यवस्था के संबंध में की वार्ता।

सम्पादक :- दीपक मदान

आज दिनांक 12 जून 2023 को पुलिस मुख्यालय के सभागार में पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार द्वारा कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत समस्त जनपदों के वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा निम्न निर्देश दिये गये-

● सत्यापन अभियान बृहद स्तर पर लगातार एवं प्रभावी रूप से चलाया जाए। सत्यापन प्रक्रिया त्वरित गति से करने एवं सम्बन्धित राज्य से सत्यापन रिपोर्ट समय से प्राप्त करने हेतु समस्त अन्य राज्यों को सकुर्लर जारी किये जाने का निर्णय लिया गया है।

● सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध अन्य विभागों से सामंजस्य स्थापित कर कार्यवाही की जाय।

● आगामी जी-20 सम्मेलन हेतु अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए डेलीगेट्स की सुविधानुसार सुरक्षा एवं रूट प्लान बनायें।

● आगामी दिनों में होने वाली कांवड मेले हेतु अर्न्तराज्यीय समन्वय हेतु समुचित तैयारी के साथ बैठक का आयोजन किया जाय।

● कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत यू-ट्यूब एवं सोशल मीडिया पर भड़काऊ एवं उकसाने वाले वीडियो बनाने वाले लोगों की काउंसलिंग के साथ ही कानूनी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उपरोक्त हेतु समस्त जिलों के सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किये गये।

● कानून का उल्लंघन करने वाले को किसी भी दशा में बख्शा न जाये। हिंसा,जन सम्पत्ति को क्षति पहुंचाने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें।

● हेट स्पीच के सम्बन्ध में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के क्रम में स्वतः संज्ञान लेते हुए तुरन्त मुकद्मा पंजीकृत कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर डॉ0 वी0मुरूगेशन अपर पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था तथा ए0पी0 अंशुमन अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना एवं सुरक्षा मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *