सम्पादक :- दीपक मदान
वर्तमान समय में कोरोना वायरस (COVID-19) से बचाव एवं नियंत्रण प्रबंधन के दृष्टिगत पुलिस कार्मिकों एवं जनता के व्यक्तियों द्वारा कड़ी मेहनत एवं अत्यंत उत्साह से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने पर आज दिनांक 12 जून 2020 का पुलिस CORONA WARRIOR चुना गया है-
1- वर्तमान में विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 से बचाव एवं नियंत्रण के दौरान उत्तराखंड में अलग अलग जनपदों व राज्यो से हरिद्वार में प्रवेश करने वाले यात्रियों व हरिद्वार से चिन्हित किए गए कुल 877 व्यक्तियों को जिला प्रशासन द्वारा क्वॉरेंटाइन हेतु पिरान कलियर स्थित होटल और गेस्ट हाउसों में ठहराया गया था। जिनमें से 740 व्यक्तियों को बाद क्वॉरेंटाइन अवधि पूर्ण होने के पश्चात उनके घर भेजा जा चुका है, वर्तमान समय में 137 व्यक्ति क्वॉरेंटाइन हेतु पिरान कलियर स्थित होटल / गेस्ट हाउसों में मौजूद है, उपरोक्त गेस्ट हाउस में पुलिस व्यवस्था कार्यों के संपादन हेतु कलियर थाने में तैनात एचसीपी अहसान अली सैफी को नियुक्त किया गया। जिनके द्वारा बड़ी ही मेहनत से अपने कर्तव्य का निर्वहन किया गया, पिरान कलियर क्षेत्र अंतर्गत क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्तियों में से कुल 61 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रसित पाए जाने के बावजूद भी अहसान के द्वारा अपने कर्तव्यों का भली-भांति निर्वहन किया गया। उक्त द्वारा पीपीई किट से लैस होकर व समस्त पर्सनल प्रोटेक्टर एक्यूमेंट का उपयोग कर उक्त होटलों में जाकर क्वॉरेंटाइन किए गए सभी व्यक्तियों की जानकारी व उनकी सभी सुविधाओं की व्यवस्था की गई। पॉजिटिव पाए गए लोगों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल व जिनकी क्वॉरेंटाइन अवधि पूर्ण हो चुकी थी उन्हें उनके घर भिजवाने में अहम भूमिका निभाई।
2- लॉक डाउन के दौरान अमित वर्मा पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी सती मोहल्ला कोतवाली सिविल लाइन्स द्वारा कोतवाली क्षेत्र में पुलिस के साथ स्पेशल पुलिस ऑफिसर के रूप में नियुक्त रहकर लगातार मेहनत और लगन से ड्यूटी की, साथ ही इनके द्वारा पुलिस के द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों को आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने में भी सहायता की गयी, अमित वर्मा के द्वारा लगातार पुलिस के साथ प्रत्येक ड्यूटी में मौजूद रहकर उन्हें दी गई संपूर्ण जिम्मेदारियों का अत्यधिक परिश्रम से निर्वहन किया गया।
जिसके फलस्वरूप एसएसपी हरिद्वार महोदय द्वारा हेड कांस्टेबल प्रोन्नत एहसान अली सैफी थाना पिरान कलियर व एसपीओ अमित वर्मा पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी सती मोहल्ला रुड़की को CORONA WARRIOR से सम्मानित किया गया।