रमन अग्रवाल की रिपोर्ट
आज दिनांक 14 -6-2023 ” World Blood Donor day” के पावन अवसर पर राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में “Crime Control Research Organization” द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 35 यूनिट रक्तदान एकत्रित हुआ।
रक्तदान के समय अपराध नियंत्रण अनुसंधान संगठन के गढ़वाल रेंज की अध्यक्ष श्रीमती अंजू आहूजा , ऋषिकेश ब्रांच के अध्यक्ष रमन अग्रवाल (पुरुष वर्ग) , ऋषिकेश ब्रांच की अध्यक्ष श्रीमती नीलम खुराना ( महिला वर्ग ) , ध्रुव असूजा महासचिव , अनिरुद्ध गुप्ता उपाध्यक्ष , सिद्धार्थ गुप्ता उपाध्यक्ष , रोहन , अभय , दीपांशु , अंकित वीरमणि , सचिन खोली , जय समतानी , ईशान रतूड़ी , अभिनंदन दूबे , गोपाल ग्रोवर , जलज ट्यूटेज , किरण गुरेज़ा , संगीता , रुचिरा भावना , शशि शर्मा , नितिन वर्मा आदि उपस्थित थे। CCRO team जनहित कार्य में हमेशा तत्पर रहती है।आज भी टीम के निम्नलिखित मेंबर्स के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।