December 23, 2024 5:18 pm

December 23, 2024 5:18 pm

डॉक्टर नैय्यर काजमी के पवित्र हज यात्रा पर रवाना होने से पूर्व शुभचिंतकों ने दी बधाई।

सम्पादक :- दीपक मदान

रूडकी।ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रदेशाध्यक्ष डा.नैय्यर काजमी हज बैतुल्लाह के लिए आज अपने मंगलौर स्थित आवास से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए।उनके सत्ती मोहल्ला स्थित पार्टी कैंप कार्यालय पर कार्यकर्ताओं व उनके शुभचिंतको ने फूल-मालाओं से इस्तकबाल कर सफरे हज की मुबारकबाद पेश की।डॉक्टर काजमी ने कहा कि यह अल्लाह का फजलों करम ही है कि वह दूसरी बार पवित्र मक्का शरीफ की यात्रा पर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हज बैतुल्लाह के दौरान वे अपने मुल्क व प्रदेश की खुशहाली,कौम की तरक्की, अमन-शांति तथा भाईचारे की विशेष दुआ करेंगे।उनके साथ समाजसेवी जुल्फिकार ठेकेदार भी पवित्र यात्रा पर जा रहे हैं।इस मौके पर मोहम्मद आजम,परवेज अली, मोहम्मद शमीम,मोहम्मद मुंतजीर,हाजी महबूब कुरैशी,हाजी लुकमान कुरैशी,बशारत अली आदि ने उन्हें बधाई दी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *