सम्पादक :- दीपक मदान
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग दिनांक 15/06/23 को मोबाइल से सट्टे की खाईबाडी करते हुए अभियुक्त इकराम पुत्र स्वर्गीय बुन्दु निवासी राम रहीम कॉलोनी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 01मोबाइल फोन 01मोटरसाइकिल पल्सर नंबर UK08AB3058 व नकद 27020/- रुपये के साथ गिरफ्तार गया गया जिस संबंध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 439/23 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्त को आज ही माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।
गिरफ्तार अभियुक्त
इकराम पुत्र बुन्दु निवासी राम रहीम कॉलोनी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
बरामदगी का विवरण –
1.मो0 पल्सर नंबर UK08AB3058
2.01 मोबाइल फ़ोन
3. नगद 27020/₹
पुलिस टीम
1-का0716 बृजमोहन
2-का0890 हेमंत पुरोहित