सम्पादक :- दीपक मदान
जनपद में चलाये जा रहे अभियान मिशन मर्यादा /ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन/सन्दिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन अभियान के अन्तर्गत थाना बुग्गावाला पुलिस टीम द्वारा मजाहिदपुर, बन्दरजुड़, लाल वाला मजबता में सन्दिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध सत्यापन अभियान चलाया गया, जिसमें 04 मजदूरों के सत्यापन किया गया तथा एक अभियुक्त के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में कार्यवाही की गयी|
नाम पता अभियुक्त– अमरजीत सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी लालवाला मजबता थाना बुग्गावाला जिला हरिद्वार
पुलिस टीम-
1-उ0नि0 ममता रानी
2-कानि0 535 रमेश राणा
3-कानि0 682 दिलीप