सम्पादक :- दीपक मदान
उतरी हरिद्वार बाजारों में , उतरी हरिद्वार कई इलाकों में,अपर रोड, मुख्य बाजारों,मायापुर,हरकी पौड़ी घाटों पर रात्रि में बार बार ट्रिपिंग की वजह से यात्री ओर आमजनमानस झेल रहे रोजाना परेशानी। जिम्मेदार अधिकारियों के रात्रि में फोन बंद । जिलाधिकारी से मांग आगामी कावड़ यात्रा से पूर्व हो विधुत विभाग की कमियां पूरी। वीकेंड पर रहती है रात्रि में बहुत समस्या।महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में व्यापार्रियों ने विधुत विभाग के खिलाफ सड़को पर उतरकर विरोध जताया।। सेठी ने कहा कि यात्रा सीजन चल रहा है गर्मी चरम पर है विधुत विभाग की लापरहवाही की वजह से रोजाना नगरवासियों एवं श्रदालुओ को परेशान होना पड़ रहा है । क्योंकि विभाग द्वारा छोटी छोटी कमियां पहले पुरी नही की जाती जिसकी वजह से सीजन समय जनता को परेशानी उठानी पड़ती है । उतरी हरिद्वार यात्री बाहुल्य इलाको में रात्रि में लोड की शिकायत से बार बार पूरी रात्रि ट्रिपिंग की वजह से सप्लाई बाधित होती है । जिसकी वजह से यात्री ओर आमजनमानस को परेशान होना पड़ता है जिम्मेदार अधिकारियों के फोन बंद मिलते है। अगर यही व्यवस्था कावड़ यात्रा से पूर्व सुधारी नई गई तो बड़ी चुनोती का सामना करना पड़ सकता है। यही हाल पूरे हरिद्वार शहर समेत ज्यादातर उतरी हरिद्वार के कई इलाकों का है। जिलाधिकारी महोदय से निवेदन है कि विधुत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया जाए कि सप्लाई सुचारू रखने के जो भी कमियां है उन्हें पूरा किया जाए एवं शिकायतो पर जनता से संवाद बनाकर उन्हें समय पर पूरा किया जाए। महानगर अध्यक्ष जितेंद चौरसिया एवं उपाध्यक्ष सुनील मनोचा ने कहा कि रात्रि में कर्मचारी ड्यूटी की जगह अपनी पार्टियों में व्यस्थ रहते है उच्च अधिकारियों के फोन बंद होने की वजह से कर्मचारी बेलगाम रहते है रात्रि में न तो जनता के फोन उठाये जाते है न ही कोई सही जवाब कही से उन्हें मिलता है जिससे जनता में रोष है घण्टो सप्लाई बाधित हो रही है जब बिल समय से ओर पूरा लिया जाता है जरा सा बिल बढ़ने पर कनेक्शन काट दिए जाते है तो फिर सप्लाई सुचारू क्यो नही देता विभाग। अगर जल्द व्यवस्था नही सुधरी तो विभाग के दफ्तरों के बाहर धरना लगाया जाएगा।मांग करने वालों में मुख्य रूप से खड़खडेश्वर अध्यक्ष भूदेव शर्मा,धर्मपाल प्रजापति,महामंत्री नाथीराम सैनी, एस एन तिवारी,दीपक मेहता,दामोदर दास, सोनू चौधरी, रिंकल सिंह, रॉकी कुमार,संजू शर्मा, गणेश शर्मा,राजू कुमार, अनिल कुमार, तरुण सिंह,उमेश शर्मा, अनिल अरोड़ा, राजेश कुमार,अमित शर्मा उपस्तिथ रहे।