सम्पादक :- दीपक मदान
रुडकी।खेल निदेशालय,देहरादून उत्तराखण्ड की ओर से जारी पत्र में अवगत कराया गया है कि प्रिंस सैनी पुत्र मांगेराम सैनी का चयन आवासीय क्रिकेट बालक क्रीड़ा छात्रावास,नरेन्द्र नगर (टिहरी गढ़वाल) के लिए किया गया है,साथ ही निर्देशित किया है कि आप जिला क्रीड़ाधिकारी नरेन्द्र नगर को अपनी उपस्थिति सूचना एक जुलाई से पूर्व निश्चित रुप से देना सुनिश्चित करें तथा अपने अभिभावक को भी साथ लायें।प्रवेश के समय अभिभावक का उपस्थित होना अनिवार्य है।बसपा के जिला उपाध्यक्ष मांगेराम सैनी ने बेटे की सफलता पर खुशी जताई और मिठाई खिलाकर बेटे का मुंह मीठा किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि अन्य युवा भी खेल जगत में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर आगे बढ़ें,ताकि वह भी अपने क्षेत्र,माता-पिता और देश-प्रदेश का नाम रोशन कर सके,वहीं उनके शुभचिंतक भी बेटे प्रिंस सैनी को बधाई देने के लिए उनके आवास पर पहुंचे।बेटे की इस उपलब्धि पर परिवार में हर्ष का माहौल हैं।