संपादक दीपक मदान
उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड़ के आदेश के क्रम में चमोली पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों ने श्रमदान कर चलाया स्वच्छता अभियान।
उत्तराखण्ड़ उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के क्रम में आज दिनांक 18.06.23 को पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थाना/चौकी, पुलिस लाईन, पुलिस कार्यालय, फायर सर्विस, संचार शाखा आदि स्थानों पर पुलिस कर्मियों द्वारा श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। सर्वप्रथम सभी थाना/चौकियों में पुलिस कर्मियों द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी। तत्पश्चात स्वच्छता अभियान के तहत थाना/चौकी व विभिन्न शाखाओं/कार्यालयों में नियुक्त समस्त कर्मियों द्वारा श्रमदान करते हुए अपने-अपने कार्यालयों व परिसर के आसपास साफ-सफाई की गई। इस दौरान सरकारी आवासों एवं अन्य स्थानो पर अनावश्यक रूप से हो रहे जल भराव को भी हटाया गया।